India vs South Africa, 1st Test : Rohit Sharma Opens up about Rishabh Pant |वनइंडिया हिंदी

2019-10-06 33

Star opener Rohit Sharma said Rishabh Pant is working on his wicket keeping skills and that Wriddhiman Saha was more than willing to help the young prodigy even during his time away from the game. Rohit Said, " Speaking of Pant as well, He is definitely a quality (player) any team wants in the squad. Pant, we have seen, what he can do with the bat. Of course, he is working great... working on his batting, keeping."

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने मैच और अपने प्रदर्शन को लेकर बातें की. साथ ही उन्होंने रिषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर भी बयान दिया. रोहित ने कहा, "पंत के बारे में कहूँ तो उसके पास वो प्रतिभा है जो सभी टीम चाहती हैं. कौन खेलना चाहिए और कौन नहीं? मैं इसमें बहुत ज्यादा नहीं जाता हूँ. पंत ने भी अपने बल्ले से खुद को साबित किया है. वो अभी अपने खेल पर काम कर रहा है बल्लेबाजी में भी और विकेटकीपिंग में भी. "

#RohitSharma #INDvsSA #VizagTest #RishabhPant